Blog
आयुष्मान भारत जनताओ के लिए वरदान साबित हो रहा है

आयुष्मान भारत जनताओ के लिए वरदान साबित हो रहा है।
जब ।आप किसी बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल के ICU के बाहर
एक मैली-सी धोती, फटा पुराना कुर्ता पहने
कांपते हाथों में सरकारी काग़ज़ों की फाइल लिए
एक बुजुर्ग दंपती को बैठे देखते हैं तो समझ आता है कि असली भारत कैसा है।
और फिर समझ आता है कि आयुष्मान भारत सिर्फ़ एक योजना नहीं, किसी के लिए अंतिम उम्मीद की किरण है।
अभी हाल ही में मैंने भी एक बहुत बूढ़ी माँ को देखा,
जो अपने और भी बूढ़े पति को इलाज कराने लाई थी हॉस्पिटल की कैंटीन की थाली भी उनके बजट से बाहर थी.
ना कोई पहचान वाला, ना कोई सिफारिश, ना ही जेब में में पैसा…लेकिन फिर भी वो वहीं खड़े थे,
क्योंकि उन्हें विश्वास था कि इस बार इलाज मिल जाएगा..
आयुष्मान भारत ने सिर्फ़ इलाज नहीं दिया, उसने उस तबके को इज़्ज़त दी है, जो ज़िंदगी भर लाइन में सबसे पीछे खड़ा रहा।