जी.एस.सी. स्कूल का 23वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्र ।

जी.एस.सी. स्कूल का 23वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्र जैजैपुर- नगर में संचालित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था जी.एस.सी. मॉडल कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल, जैजैपुर का तीन दिवसीय 23वां वार्षिकोत्सव समारोह अत्यंत गरिमामय एवं हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा, प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।प्रथम दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. कुमुदिनी द्विवेदी (जिला शिक्षा अधिकारी, सक्ती), अध्यक्षता तेजेश्वर यादव (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत जैजैपुर) ने की। अतिविशिष्ट अतिथियों में राकेश कुमार अग्रवाल (सहायक सांख्यिकी अन्वेषक, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सक्ती), लता चन्द्रा (व्यायाम शिक्षिका), धनेश्वर प्रसाद साहू (वरिष्ठ पत्रकार), सुनंदा यादव सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे।द्वितीय दिवस के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि द्रौपदी किर्तन चन्द्रा (अध्यक्ष, जिला पंचायत सक्ती) रहीं तथा अध्यक्षता केशव प्रसाद चन्द्रा (पूर्व विधायक, जैजैपुर विधानसभा) ने की। इस अवसर पर परदेशी खूंटे, सोनसाय देवांगन, सीताराम चन्द्रा, संजय राजा यादव, सोनू चन्द्रा, दिगम्बर साहू, डॉ. प्रसाद चन्द्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।तृतीय दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री स्वप्निता सिंह (सहायक आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग सक्ती) रहीं तथा अध्यक्षता जी.एस. चन्द्रा (संचालक, जी.एस.सी. स्कूल) ने की। अतिविशिष्ट अतिथियों में नीलम साहू, देव बर्मन, बंशी लाल टंडन, मणिशंकर साहू शामिल रहे।तीनों दिवस आयोजित वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26 में विजेता, उपविजेता एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही एक्टिव पेरेंट्स अवॉर्ड, बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड, 100 प्रतिशत अटेंडेंस अवॉर्ड, डेडिकेटेड एवं एक्टिव टीचर अवॉर्ड प्रदान किए गए।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेघा चन्द्रा (राज्य मेरिट 5वां स्थान) को ₹21,000, जिला मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली हवनी चन्द्रा एवं बिलाल उद्दीन मलिक को ₹11,000-₹11,000 के चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले विषय शिक्षकों को ₹5,000 तथा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी विशेष सम्मान दिया गया।अंतिम दिवस विद्यार्थियों द्वारा आयोजित आनंद मेला विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। आनंद मेला का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास, सामाजिक चेतना, नेतृत्व क्षमता एवं व्यावहारिक ज्ञान को विकसित करना रहा, जहाँ सीख और आनंद का सुंदर समन्वय देखने को मिला।कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की सफलता में एन.एस.एस. वॉलेंटियर्स, विद्यालय के समस्त ऊर्जावान शिक्षक-शिक्षिकाओं, नॉन-टीचिंग स्टाफ, साउंड सिस्टम टीम, फोटोग्राफर एवं अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।अंत में विद्यालय के संचालक जी.एस. चन्द्रा द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए सभी अतिथियों, सहयोगियों एवं उपस्थितजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।