jila Shakti

मातरम 150वीं वर्षगांठ पर जिले में होगा भव्य आयोजन कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

वंदे मातरम 150वीं वर्षगांठ पर जिले में होगा भव्य आयोजन कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश सक्ती, 6 नवम्बर 2025/ शासन के निर्देशानुसार वंदे मातरम के 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे जिले में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का चार चरणों में भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। 7 नवम्बर को प्रातः 10 से 11 बजे तक दूरदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर के उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में यह प्रसारण किया जाएगा। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के पश्चात सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन किया जाएगा। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने सभी नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, शासकीय कार्यालयो, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में उत्साहपूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि यह आयोजन चार चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण 7 से 14 नवम्बर 2025, द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026, तृतीय चरण 7 से 15 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ) तथा चतुर्थ चरण 1 से 7 नवम्बर 2026 (समापन सप्ताह) तक निर्धारित है। इस अवसर पर जिले में वंदे मातरम के विभिन्न रूपों पर आधारित संगीत समारोह, लघु फिल्म प्रदर्शन, स्मारक डाक टिकट और सिक्का विमोचन की फिल्म, कवि सम्मेलन, चित्रकला, रंगोली एवं प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विद्यालयों में बैंड की प्रस्तुतियों के माध्यम से वंदे मातरम पर आधारित सांगीतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड के दल इन आयोजनों में सक्रिय भागीदारी करेंगे। शैक्षणिक संस्थानों में वंदे मातरम को समर्पित विशेष सभाएं, निबंध, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर निर्माण एवं अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, ताकि विद्यार्थियों में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और देशभक्ति की भावना को और सशक्त किया जा सके। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने सभी विभागीय अधिकारियों को इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु समुचित तैयारी करने और जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles

Leave a Reply