आबकारी एक्ट थाना जैजैपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती श्री प्रफुल ठाकुर

थाना जैजैपुर जिला सक्ती छ0ग0 अपराध क्रमांक 17/2026 , धारा 34(2) आबकारी एक्ट थाना जैजैपुर पुलिस की कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती श्री प्रफुल ठाकुर (भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल (रापुसे) , अनुविभागीय अधिकारी डॉ. बिंदेश्वरी पैकरा (रापुसे) द्वारा अवैध शराब परिवहन, संग्रहण एवं बिक्री करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश के परिपालन में थाना जैजैपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 09/01/2026 को मुखबीर सूचना पर (1) घनश्याम कुम्हार हीरासाय कुम्हार उम्र 25 साल sakin डीकशी थाना सक्ती (2) विनोद कुमार पिता रामेशवर यादव उम्र 19 साल साकीन मंदरागोडी हाल सिंघनसरा थाना सक्ती जिला सक्ती छ.ग. द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से 01 पीले रंग की 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन के अंदर भरी हुई 15 लीटर कच्ची महुआ शराब, 01 पीले रंग की पांच लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन के अंदर भरी हुई 05 लीटर कच्ची महुआ शराब व 01 पीले रंग की पांच लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन के अंदर भरी हुई 04 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 24 लीटर कच्ची महुवा शराब कीमती 2400/रु और शराब परिवहन में प्रयुक्त मो. सा. हीरो स्पेलेंडर क्रमांक CG 11 F 8882 कीमती 10,000 रू. को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। उक्त दोनो आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का पाये जाने से थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 17/2026 धारा 34 (2) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। एवं आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जेल वारंट बनने पर जिला जेल शक्ति मे दाख़िल किया गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरी जी. एस. राजपूत, सउनि लाला राम खुटे आर. 276, 295,210, 264 का विशेष योगदान रहा