jila sakti

थाना डभरा, जिला सक्ती (छत्तीसगढ़) सक्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई बाडादरहा में हार-जीत का दांव लगाते 09 जुआरी गिरफ्तार,

थाना डभरा, जिला सक्ती (छत्तीसगढ़) सक्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई बाडादरहा में हार-जीत का दांव लगाते 09 जुआरी गिरफ्तार,₹45,500 नगद एवं 14 मोटरसाइकिलें जप्त📍 डभरा / सक्ती :पुलिस अधीक्षक सक्ती श्रीमान प्रफुल्ल ठाकुर के कड़े निर्देश एवंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान पंकज पटेल के सतत मार्गदर्शन में जिले में अवैध गतिविधियों जैसे जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं NDPS के विरुद्ध निरंतर कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही की

जा रही है।इन्हीं निर्देशों के परिपालन में थाना डभरा पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।📌 घटना का संक्षिप्त विवरण :दिनांक 07/01/2026 को थाना डभरा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बाडादरहा (सराईपाली खार) के पास कुछ व्यक्ति हार-जीत का दांव लगाकर ‘काटपत्ती’ नामक जुआ खेल रहे हैं।सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी डभरा द्वारा तत्काल पुलिस टीम, यातायात शाखा एवं साइबर सेल के सहयोग से घेराबंदी कर रेड की कार्रवाई की गई। कार्यवाही का विवरण :रेड कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा मौके से 09 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया, जबकि 08 अन्य आरोपी पुलिस

को देखकर अपनी मोटरसाइकिलें छोड़कर फरार हो गए। जप्ती विवरण : नगद राशि: कुल ₹45,500/- वाहन: कुल 14 मोटरसाइकिलें(बुलेट, पल्सर, स्प्लेंडर, हीरो ग्लैमर, होंडा शाइन, अपाचे आदि) अन्य सामग्री:08नग मोबाइल फोन 📱52 पत्ती ताश 02 नग प्लास्टिक की चटाई गिरफ्तार आरोपियों के नाम :उसतराम पटेल – बाडादरहाचुरामणी राठिया – नहरपालीतानसेन नायक – करपीपालीदेवकुमार साहू – पंडरीपानीडूलामणी साहू – टूण्ड्रीसंतोष साव – नवापाराभजनलाल उरांव – उच्चभिट्ठीकोमल चौधरी उर्फ किर्ती – उच्चभिट्ठीहीरामणी यादव – बाडादरहा⚖️ कानूनी कार्यवाही :पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।🚨 पुलिस की सख्त चेतावनी :पुलिस अधीक्षक सक्ती श्रीमान प्रफुल्ल ठाकुर के स्पष्ट निर्देशानुसार, जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं NDPS जैसी किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।भविष्य में भी ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कानून के अनुसार कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles

Leave a Reply