कलेक्टर और सीईओ ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई किताबें

कलेक्टर और सीईओ ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई किताबें सक्ति, 13 नवम्बर 2025 // प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को प्रोत्साहन और बेहतर अध्ययन संसाधन उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो एवं जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन ने सक्ती नगर स्थित पुस्तकालय (लाइब्रेरी) का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनकी आवश्यकताओं को समझा और उन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी, सीजीपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे आदि के लिए उपयोगी संदर्भ पुस्तकों व करंट अफेयर्स की किताबें उपलब्ध

कराई। इस दौरान कलेक्टर श्री तोपनो ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगन और निरंतरता सबसे बड़ी पूंजी है। प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि जिले के विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री के साथ बेहतर माहौल में पढ़ाई कर सकें। इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों द्वारा कलेक्टर और सीईओ को पुस्तकालय में कुछ अन्य आधारभूत आवश्यकताओं की सुझाव रखी गई। कलेक्टर एवं सीईओ ने इन सुझावों को सकारात्मक रूप से स्वीकार किया और शीघ्र आवश्यक सुधार करने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।