कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यों को प्राथमिकता से और निर्धारित समय सीमा में करे पूर्ण-

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यों को प्राथमिकता से और निर्धारित समय सीमा में करे पूर्ण- कलेक्टर कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश सक्ती, 11 नवम्बर 2025 // कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यों को प्राथमिकता से और निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में जिले में गणना पत्रकों का वितरण बीएलओ द्वारा डोर टू डोर जाकर किया जा रहा है। जिसके लिए उन्होंने सभी जनपद सीईओ को ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच और सचिव की बैठक लेकर उन्हें विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने कहा। तथा जमीनी स्तर पर आवश्यक सहयोग प्रदान करने कहा। जिससे एसआईआर से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जा सके। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने आगामी 14 नवंबर से होने वाले धान खरीदी कार्य के लिए सभी आवश्यक तैयारियां संबंधित अधिकारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था और संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिए जाए। जिससे सुव्यवस्थित धान खरीदी कार्य जिले में कराया जा सके। उन्होंने कहा कि धान खरीदी कार्य में पारदर्शिता, किसानों की सुविधा और निगरानी सर्वाेच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग नोडल अधिकारी स्वयं करें और निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अवैध धान खपाने वाले कोचियों-बिचौलियों पर कड़ी नजर रखी जाए तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने अन्य जिलों या राज्यों से धान की अवैध खरीदी, भंडारण या परिवहन पर सख्त नियंत्रण रखने के निर्देश दिए है। बैठक में कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के फील्ड के कुछ कर्मचारियों द्वारा उन्हें सौंपे गए कार्यों में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई तथा सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग को संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग को उनके विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं और कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर द्वारा समाज कल्याण विभाग से नशा मुक्ति अभियान के लिए फील्ड में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा तहसीलवार विवादित नामंतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, नक्शा बटांकन, त्रुटि सुधार, आधार प्रविष्टि सहित अन्य विभिन्न कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के लंबित पेंशन प्रकरणों के अद्यतन स्थिति सहित अन्य आवश्यक कार्याे की विस्तारपूर्वक जानकारी ली तथा विभिन्न विभाग अंतर्गत लंबित पेंशन प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। समय सीमा की बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, अपर कलेक्टर श्री के एस पैकरा, एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम, एसडीएम मालखरौदा श्री रूपेंद्र पटेल, एसडीएम डभरा श्री विनय कुमार कश्यप, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रितेश राजपूत, जिला कोषालय अधिकारी श्री उपेन्द्र पटेल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।*विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को 6 चरण में किया जा रहा पूरा भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जो घोषणा की है वो 6 चरण में पूरा किया जा रहा है। जिसमें मुद्रण व प्रशिक्षण कार्य दिनांक 28 अक्टूबर 2025 से 03 नवंबर 2025 तक किया गया। इसके पश्चात घर-घर जाकर सत्यापन कार्य 04 नवंबर 2025 से 04 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। जिसके बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 09 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। दावा और आपत्ति को प्रस्तुत करने की अवधि 09 दिसंबर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। पांचवें चरण में सुनवाई और सत्यापन 09 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 07 फरवरी 2026 को किया जाएगा।