Blog

अमर शहीद दीपक भारद्वाज जी की जन्म जयंती पर कोटि कोटि नमन।💐💐💐

जय हिन्द 🇮🇳अमर शहीद दीपक भारद्वाज जी, बड़े भैया को उनकी जन्म जयंती पर कोटि-कोटि प्रणाम एवं शत्-शत् नमन।आपने और आपके जैसे अनेक महान आत्माओं ने देश की अस्मिता और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित किया। राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए आपने अपनी खुशियाँ, अपना जीवन मातृभूमि के चरणों में अर्पित कर दिया।सतनामी समाज के गौरव, माँ भारती के वीर सपूत, कीर्ति चक्र से सम्मानित सब-इंस्पेक्टर शहीद दीपक भारद्वाज जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए हम सभी गौरवान्वित हैं।आपकी वीरता, त्याग एवं बलिदान ने राष्ट्रसेवा की अमर गाथा लिखी है। आपका योगदान और प्रेरणा सदा मानव समाज को मार्गदर्शन देती रहेगी।आपके बलिदान के लिए सम्पूर्ण समाज सदा आपका ऋणी रहेगा।

आपका छोटा भाई

,अजय मनहर

जिलाध्यक्ष, युथ विंगआम आदमी पार्टी, सक्ति (छ.ग.),

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles

Leave a Reply