ग्राम पंचायत कचंदा में बेजा कब्जा हटाने के नाम पर सरपंच से मारपीट

ग्राम पंचायत कचंदा में बेजा कब्जा हटाने के नाम पर सरपंच से मारपीट
जैजैपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत कचंदा के सरपंच के द्वारा बेजा कब्जा हटाने के संबंध में शिकायत किया गया था जिस पर कार्यवाही के लिए जैजैपुर के तहसीलदार एन के सिंहा के द्वारा बेजा कब्जा हटाने की

कार्यवाही के लिए ग्राम पंचायत कचंदा पहुंचे तब वहां उपस्थित लोगों के द्वारा कचंदा के सरपंच को तहसीलदार को ले कर आए हो बेजा कब्जा हटाने के लिए बोल कर हटाना है तो सभी का बेजा कब्जा हटाओ कहकर सरपंच के साथ मारपीट किया गया यह तहसीलदार जैजैपुर के सामने हुआ जिस पर तहसीलदार जैजैपुर के द्वारा इसकी सूचना तत्काल जैजैपुर थाने को दी गई और किसी तरह वहां से तहसीलदार बचकर जैजैपुर पहुंचे फिर जैजैपुर पुलिस के द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 1. सरस्वती कर्ष
2. शंकर लाल चंद्रा
3. ठंडाराम चंद्रा
4. शंकर लाल चंद्रा
5. गौरी बाई चंद्रा
पांच लोगों के खिलाफ धारा 151के तहत जैजैपुर तहसील न्यायालय में पेश किया गया। जिस पर जैजैपुर तहसीलदार के द्वारा रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
तहसीलदार
मेरे द्वारा ग्राम कचंदा में दिनांक 21- 05- 2025 को ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा बेजा कब्जा हटाने की शिकायत के आधार पर कचंदा गया जिसमें वहां मौजूद लोगों के द्वारा सरपंच से मारपीट किया गया। जिस पर मेरे द्वारा 22.05.2025 को पांच लोगों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।