ब्रजेश कुमार दुबे सहायक ग्रेट 3

जैजैपुर बी ई ओ ऑफिस के बाबू से बिलासपुर यातायात पुलिस की बदसुलुकी

जैजैपुर बी ई ओ ऑफिस के बाबू से बिलासपुर यातायात पुलिस की बदसुलुकी

जैजैपुर के बी ई ओ ऑफिस में पदस्थ बाबू सहायक ग्रेड 2 ब्रजेश कुमार दुबे ने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से लिखित शिकायत किया है। दुबे ने बताया कि वह संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन शाखा बिलासपुर में ऑफिशियल काम से बिलासपुर गया था इस दौरान सिटी कोतवाली बिलासपुर के पास वाहन चेकिंग हो रहा था जिसमें वहां के आरक्षक रमाकांत कश्यप के द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर बृजेश दुबे से ओरिजिनल आरसी बुक ओरिजिनल ड्राइवरी लाइसेंस एवं गाड़ी का चाबी छीन लिया गया और उनसे बदसलूकी किया गया। और जब दुबे ने इसकी लिखीत शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से किया तो पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त आरक्षक को निलंबित करने की बात कही गई और दुबे को उनका गाड़ी भी दिलवाया परंतु उक्त आरक्षक के द्वारा आरसी बुक  ड्राइविंग लाइसेंस को नहीं दिया गया है। जिसके लिए दुबे ने बताया कि पुनः दो दिन बाद पुलिस अधीक्षक से मिलकर ड्राइविंग लाइसेंस एवं आरसी बुक दिलाने की मांग की जाएगी।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *