समाधान शिविर ग्राम पंचायत

समाधान शिविर ओड़ेकेरा में 2295 आवेदनों का किया गया त्वरित निराकरण



समाधान शिविर ओड़ेकेरा में 2295 आवेदनों का किया गया त्वरित निराकरण

शिविर में हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से किया गया लाभान्वित

सक्ती, 15 मई 2025/ जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा के हायर सेकेंडरी स्कूल में सुशासन तिहार 2025 समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस समाधान शिविर ओड़ेकेरा में सक्ती जनपद पंचायत के ग्राम  गुंजियाबोड़, देवरघटा, बरदूली, कुटराबोड़, आमाकोनी, रींवाडीह, बहेराडीह, हरदीडीह, बोईरडीह, गाड़ामोर, गुड़रुकला, से कुल 2295 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमे सभी आवेदनो का

त्वरित निराकरण किया गया। सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिला था। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि यहां उपस्थित जितने भी आमजन है जिंनकी जो समस्याएं हैं उन सभी का त्वरित निराकरण किया जाए। मै सभी अधिकारियों से कहना चाहता हु की आमजनों की समस्याओं का निराकरण आप गुणवत्तापूर्वक करें और जो यथासंभव हो सके उतना ही बढ़िया ढंग से निराकरण करके दे। ताकि गांवों के लोग ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो सके। और योजनाओं का क्रियान्वयन

ग्रामीण स्तर में हो सकें। जितने भी विभागीय स्टॉल है सभी अधिकारी अपनी योजनाओं के बारे में बताएं और नई नई योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराएं। उक्त शिविर में उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा प्राप्त आवेदनो का त्वरित निराकरण किया गया, विभिन्न विभाग द्वारा शासन के संचालित योजनाओ को आमजन के समक्ष शिविर के माध्यम से जानकारी दी गई हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा एटीएम कार्ड का वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्राइसाइकल का वितरण, मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड का वितरण, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड का वितरण किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा शिविर में उपस्थित लोगो का जांच उपरांत दवाई

वितरण किया गया जिसके तहत विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी गई। समाधान शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया था स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकतानुसार दवाई भी उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया। वही आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया।

ओड़ेकेरा में आयोजित शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी कीर्तन चंद्रा, सक्ती एसडीएम श्री अरुण कुमार सोम,जिला पंचायत सदस्य श्री निर्मल सिन्हा, श्रीमती सुशीला सिन्हा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा परदेशी खूंटे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सीताराम मुन्ना चंद्रा, सहित सरपंच/सचिव विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण, स्व. सहायता समूहो के सक्रिय महिला सदस्य, ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *