समाधान शिविर

सक्ती जिले में बन्दोरा और मिरौनी से सुशासन तिहार की होगी शुरुआत



सक्ती जिले में बन्दोरा और मिरौनी से सुशासन तिहार की होगी शुरुआत

कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

     सक्ती, 04 मई 2025// मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं को राज्य के जरूरतमंद व्यक्तियो तक पहुँचाने शुरू की गई ’सुशासन तिहार 2025’ के अंतर्गत तृतीय एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई 2025 तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मालखरौदा जनपद पंचायत के बन्दोरा में और डभरा जनपद पंचायत के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिरौनी में 05 मई 2025 को ’समाधान शिविर’ का आयोजन किया जाएगा। जारी आदेश के तहत बन्दोरा में मालखरौदा जनपद पंचायत के ग्राम करिगाव, बन्दोरा, बुन्देली, ढिमानी, कर्रापाली, चरौदी, लिमगांव, चरौदा, सकर्रा, आमनदुला, पोता, मोहतरा, मुक्ता, बडेपाडरमुडा, और शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिरौनी में डभरा जनपद पंचायत के ग्राम गोपालपुर, चंदली, कलमा, कांशीडीह, डोमनपुर, नवापारा म, पलसदा, बोरसी, बिलाईगढ़ सि, बरहागुडा, मड़वा, सिरौली, हरदी, बालपुर, मिरौनी ग्राम पंचायत क्लस्टर में शामिल है। शिविर के सफल संचालन हेतु मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत बंदोरा शिविर स्थल के लिए जिला खाद्य अधिकारी को एवं डभरा जनपद पंचायत अंतर्गत मिरौनी शिविर स्थल के लिए जिला आबकारी अधिकारी,आबकारी विभाग जिला सक्ती को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *