
prayagraj Kumbh
*महाकुंभ संगम स्नान करने केलिए 7महिलाओ के साथ माता धनबाईजी आई थी
*महाकुंभ संगम स्नान करने केलिए 7महिलाओ के साथ माता धनबाईजी आई थी भीड़ में अपने साथियों से बीछड बस से चिलबिला पहुंच गई चौंकी प्रभारी चिलबिला के सहयोग से वृद्धाश्रम महुली में रखा गया है माता जी छत्तीसगढ़ प्रांत के जांजगीर चांपा जिले के मेरौनी गांव की रहने वाली है इनके पास कोई मोबाईल नहीं है ना ही नम्बर बंता पा रही है।एलायंस क्लब के इन्टरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमर वैश्य(9415269637) ने सभी जनमानस से अपील कर अनुरोध किया है कि माता जी की फोटो हर अपने जानने वालों के पास भेजनें की कृपा करें जिससे माता जी छत्तीसगढ़ अपने घर पहुंच सकें ।*