मनोरंजन

Sikandar Teaser: सलमान खान के बर्थडे से पहले लीक हुआ ‘सिकंदर’ का टीजर? जानिए क्या है मास्क फोटो की सच्चाई

Sikandar Teaser Leaked Photo: सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर फैंस बहुत एक्साइडेट हैं. इस मेगा प्रोजेक्ट ने अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. अब, साजिद नाडियाडवाला ने सलमान ख़ान के फैंस के लिए एक खास तोहफा दिया है. जी हां! सलमान के जन्मदिन के मौके पर यानी 27 दिसंबर 2024 को फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया जाएगा. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है. जो कहा जा रहा है कि सिकंदर के टीजर का ही है.

सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें वो मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं. उनके पीछे भी कई लोग खड़े हैं जिन्होंने भी मास्क लगाया हुआ है. इस फोटो को सलमान खान की सिकंदर के टीजर का फोटो कहा जा रहा है.

फेक है फोटो

कुछ समय पहले खबर आई थी कि फिल्म के एक सीक्वेंस में सलमान खान मास्क पहने नजर आएंगे. अब इस फोटो को उसी ने कनेक्ट किया जा रहा है. मगर आपको बता दें ये असली फोटो नहीं है. ये फेक है जिसे किसी फैन ने एडिट किया है. फिल्म से अभी तक सलमान का ऑफिशियल लुक सामने नहीं आया है.

 

सलमान ख़ान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का टीज़र उनके जन्मदिन पर रिलीज़ होने वाला है, जो उनके फैंस के लिए एक शानदार सेलिब्रेशन होगा. इस अनाउंसमेंट ने उत्साह को और बढ़ा दिया है, क्योंकि अब सभी इस खास मौके पर ‘सिकंदर’ की झलक देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हैं.

नाडियाडवाला ग्रैंडसन द्वारा प्रोड्यूस, एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टर “सिकंदर” में सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल्स में हैं. यह एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म एक जबरदस्त एक्सीपिरियंस देने की गारंटी देती है, जो ईद 2025 के वीकेंड के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है. इस बार की ईद सलमान खान के नाम होने वाली है.

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *