छत्तीसगढ़

Toyota Camry की नौवीं जेनरेशन हुई भारत में लॉन्‍च, मिलेगा Hybrid इंजन, कीमत 48 लाख रुपये

भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में Toyota की ओर से वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से प्रीमियम सेडान कार सेगमेंट में नई जेनरेशन Toyota Camry को लॉन्‍च किया गया है। इसमें किस तरह के बदलाव किए गए हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है और किस तरह के फीचर्स के साथ गाड़ी को किस कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Toyota Camry की नई जेनरेशन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी में कई बदलाव किए गए हैं, जिसे इसके एक्‍सटीरियर में साफ तौर पर देखा जा सकता है।कंपनी की ओर से इसमें एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, सात इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, नौ स्‍पीकर का ऑडियो सिस्‍टम, 10 इंच हेड-अप डिस्‍प्‍ले, डिजिटल की, रिक्‍लाइनिंग और वेंटिलेटिड सीट्स, 10वे पावर्ड फ्रंट सीट्स, थ्री जोन ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्‍टिड सर्विस जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

Toyota Camry की नई जेनरेशन कार में कंपनी की ओर से कई सेफ्टी फीचर्स को दिया है। इसमें सेफ्टी के लिए ADAS को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें नौ एयरबैग, फ्रंट और रिवर्स पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरे जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी की ओर से इसमें नई पीढ़ी का हाइब्रिड इंजन दिया गया है। इसमें 2.5 लीटर की क्षमता का इन लाइन फोर सिलेंडर इंजन दिया है। जिससे इसे 187 पीएस की पावर और 221 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें लगे हाइब्रिड सिस्‍टम से इसे 230 पीएस की पावर मिलती है। इसमें 251.6 वोल्‍ट की लिथियम आयन बैटरी को दिया गया है। साथ में लगी मोटर से इसे 208 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। गाड़ी में ई-सीवीटी ट्रांसमिशन को दिया गया है जिसके साथ ईको, नॉर्मल और स्‍पोर्ट्स मोड को दिया जाता है। कंपनी के मुताबिक इसे एक लीटर पेट्रोल में 25.49 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles