अंतर्राष्ट्रीय

दिसंबर में Renault Cars पर बंपर डिस्काउंट, Kiger पर 75,000 रुपये तक की छूट

साल के आखिरी महीने में बहुत सी कंपनियां अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट देती है। इसी तरह Renault भी अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। दिसंबर 2024 में  Renault Kwid, Kiger और Triber पर 75,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। ये ऑफर साल 2024 के अंत तक की गई बुकिंग और डिलीवरी तक के लिए लागू है। आइए जानते हैं कि  Renault की इन तीन गाड़ियों पर कितनी छूट मिल रही है।

  • Kwid के बेस-स्पेक RXE और मिड-स्पेक RXL (O) वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
  • इसपर एक्सचेंज बोनस 15,000 और लॉयल्टी बोनस 10,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस तरह से Renault Kwid पर कुल 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
  • हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में इसपर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • Renault Kwid की एक्स-शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये तक है।
  • इसपर कुल 60,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके बेस-स्पेक RXE वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • Triber पर एक्सचेंज बोनस 15,000 और लॉयल्टी बोनस 20,000 रुपये तक तक मिल रहा है। इसके बेस-स्पेक RXE वेरिएंट पर केवल लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।
  • Renault Triber की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 8.98 लाख रुपये के बीच है।
  • रेनॉल्ट काइगर पर कुल 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके लोअर-स्पेक RXE और RXL वेरिएंट को छोड़कर सभी पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनपर केवल लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।
  • Kiger पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
  • Renault Kiger की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 11.23 लाख रुपये तक है।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles