अंतर्राष्ट्रीय

शादी में सिर से पैर तक सोने से लदी Sobhita Dhulipala, सफेद धोती कुर्ता में दिखे Naga Chaitanya, सामने आई Photos…

सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे और एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) आज शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस रॉयल शादी की फोटो अब सामने आ गई हैं. सामने आए फोटोज में शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) सोने से लदीं ज्वैलरी और गोल्डन कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. नागार्जुन अपने बेटे को मंडप में बैठा देख मुस्कुराते दिखे हैं. वहीं, अगर बात दुल्हे राजा की किया जाए तो नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) सफेद धोती कुर्ता और माथे पर तिलक लगाए नजर आए हैं. मंडप से सामने आए तस्वीरों में नागार्जुन अपने बेटे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. उसी मंडप में पंडित माइक पर मंत्र पढ़ते नजर आए. बैकग्राउंड में सुंदर फूलों की सजावट दिखाई दे रही है. इस सजावट के लिए लाल, पीले और सफेद फूलों का इस्तेमाल किया गया

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles