अंतर्राष्ट्रीय

PGCIL Recruitment 2024: पीजीसीआईएल ऑफिसर ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन आज से स्टार्ट, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें प्राप्त

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) की ओर ऑफिसर ट्रेनी  पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 4 दिसंबर से शुरू कर दी गई है एवं फॉर्म भरने की लास्ट डेट 24 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

इस भर्ती में भाग लेने के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एग्जाम का वैलिड स्कोरकार्ड होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ डिप्लोमा/ मास कम्युनिकेशन में डिग्री/ डिप्लोमा/ एमबीए इन एचआर आदि किया हो। इसके साथ ही आवेदन की लास्ट डेट 24 दिसंबर को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। पात्रता से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

  • इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.powergrid.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Recruitment of Officer Trainee – 2024 Advt No. CC/11/2024 के नीचे आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको पहले मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में अभ्यर्थी तय शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें

आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी एवं एक्स सर्विसमैन इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles