छत्तौद मे आज से दो दिवसीय श्री माता सेवा जसगीत एवं झांकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ ।

छत्तौद मे आज से दो दिवसीय श्री माता सेवा जसगीत एवं झांकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ तेंतुआ रायपुर के नन्हे बाल कलाकारों ने दिया मनमोहक प्रस्तुतितिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के क्षेत्र विकासखंड तिल्दा नेवरा के समीपस्थ ग्राम छतौद में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दो दिवसीय श्री माता सेवा एवं झांकी प्रतियोगिता का भक्तिमय शुभारंभ हुआ। जिसमे आज छत्तीसगढ़ की

पारंपरिक त्यौहार ” छेरछेरा ” (अन्न दान) के इस शुभ अवसर पर पहले दिन रायपुर के समीपस्थ ग्राम तेंदुआ के नन्हे बाल कलाकारो ने सुमधुर गीत संगीत से दर्शकों का मननोहा।बता दे कि प्रतिवर्ष इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिन्दू धर्म संस्कृति एवं परंपराओं को जीवंत रखने के साथ आदि शक्ति माँ दुर्गा की भक्ति करना है। जिसमे ग्राम पंचायत छत्तौद के युवाओं के द्वारा यह पुनित कार्य किया जाता है।आज छत्तीसगढ़ के लोक पारंपरिक त्यौहार “छेरछेरा” के पावन अवसर पर टोलियों की आरी अच्छी शुरूवात हुई। जिसमे दर्शको मे भारी उत्साह देखने को मिला।