जनपद पंचायत सक्ती में ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ

जनपद पंचायत सक्ती में ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह सक्ती, 25 नवम्बर 2025// जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत नंदेली भाठा मैदान में आज विकासखण्ड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। विकासखण्ड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव उद्घाटन कार्यक्रम में खो-खो, रस्सा-कशी, गिल्ली-डंडा और गेड़ी-दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें दर्शकों की भीड़ नें खिलाड़ियो का उत्साह एवं मनोबल बढ़ाया एवं कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ किया गया। इन खेलों में युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे पूरा खेल परिसर जोश और उमंग से भर उठा। सांसद खेल महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में श्री टिकेश्वर गबेल शामिल हुए। उनके साथ विशिष्ट अतिथियों में उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती श्री बंशीधर खांडे, सभापति श्री सत्यप्रकाश महंत, सभापति श्री टंकेश्वर पटेल, सदस्य जनपद पंचायत सक्ती श्री ज्ञानी खांडे, श्री पहलवान दास महंत, श्री अरुण शर्मा, श्री विजय जायसवाल और श्री शैलेश जांगडे सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल शिक्षक आदि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 25 और 26 नवंबर को नंदेलीभाठा मैदान में आयोजित किया जा रहा है।