district Shakti

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने सक्ती जिले को दिया विभिन्न विकास कार्यों का सौगात

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने सक्ती जिले को दिया विभिन्न विकास कार्यों का सौगात अटल परिसर का लोकार्पण सहित विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में हुए शामिल उपमुख्यमंत्री ने नगर पालिका सक्ती क्षेत्र सहित जिले के लिए 48 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण उपमुख्यमंत्री के सक्ती नगर आगमन पर जय माँ बूढ़ा माँ कर्मा पार्टी दल द्वारा आकर्षक कर्मा नृत्य की प्रस्तुति से किया गया भव्य स्वाग सक्ती, 08 अक्टूबर 2025 // उप

मुख्यमंत्री श्री अरुण साव आज 08 अक्टूबर को सक्ती जिले के प्रवास पर पहुंचे। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जिला मुख्यालय सक्ती के समीपस्थ नगर पालिका परिषद सक्ती में अटल परिसर का लोकार्पण करने के साथ ही बुधवारी बाजार सक्ती में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री द्वारा नगर पालिका परिषद सक्ती में 30 लाख रुपए की लागत राशि से अटल परिसर निर्माण कार्य का लोकार्पण, 309.17 लाख रुपए की लागत राशि से बने सोसायटी चौक से बुधवारी बाजार होते हुए गुरुनानक कॉम्प्लेक्स तक बी. टी. रोड निर्माण कार्य, चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने 441.49 लाख रुपए की लागत राशि से बनने वाले नालंदा

परिसर सक्ती का भूमिपूजन किया। साथ ही उनके द्वारा जिला सक्ती के डभरा नहर पारा से खरसीया तक 2911.33 लाख रुपये के लागत राशि के मार्ग का लोकार्पण, अढभार से बुंदेली मार्ग तक 498.18 लाख रुपये के लागत राशि के मार्ग का भूमिपूजन, धनपुर से गुडवा तक 338.38 लाख रुपये के लागत राशि के सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण और आमा दहरा बरपेल्हाडीह से केसला तक 344.83 लाख रुपये के लागत राशि के सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। इस तरह आज उपमुख्यमंत्री ने नगर पालिका परिषद सक्ती क्षेत्र सहित सक्ती जिले के लिए बुधवारी बाजार, अटल चौक परिसर से 48 करोड़ 73 लाख रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। उपमुख्यमंत्री के सक्ती नगर आगमन पर सेजेस कशेरपारा के विधार्थियो द्वारा स्वागत गीत गाकर स्वागत किया गया और जय माँ बूढ़ा माँ कर्मा पार्टी दल के दल द्वारा आकर्षक कर्मा नृत्य की प्रस्तुति से उप मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर पीएम आवास के हितग्राहियो को उनके नए आवास की चाबी सौपी गई। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत हितग्राही को तीन लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत दो हितग्राहियों को क्रमशः 15000 रुपये और 25000 रुपये का चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर स्वच्छता दिदियों व स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंच के माध्यम से उपमुख्यमंत्री ने नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की मांग पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान के जीर्णोद्धार व सौंदर्य करण के लिए 40 लाख रुपए और श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार और सौंदरीकरण के लिए 50 लाख रुपए की स्वीकृति देते हुए नगर पालिका सक्ती अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल को उनके अन्य मांगों सहित 3.50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजने कहा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा भेजे गए इस प्रस्ताव को उनके द्वारा तत्काल स्वीकृत कर दिया जाएगा। नगर पालिका परिषद सक्ती में अटल परिसर के लोकार्पण अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने बताया कि प्रदेश में सरकार आने के बाद सक्ती जिले के विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत आज विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। उन्होंने बताया कि आज जिले में युवाओं के लिए नालंदा परिसर का भी भूमि पूजन किया गया है। जो इस क्षेत्र के युवाओं और प्रतिभागियों के लिए बहुत ही लाभदायक होगा। उन्होंने बताया कि नालंदा परिसर के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को पढ़ाई लिखाई के लिए बहुत ही अच्छा वातावरण उपलब्ध हो सकेगा। जिसके लिए उन्होंने जिले के सभी युवाओं को बधाई दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मोदी के एक-एक गारंटी को पूरा करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पुराने सड़कों का मरम्मत और नई सड़कों का निर्माण भी कराया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि जल्द ही सड़कों का पुनर्निर्माण का कार्य पूरे प्रदेश में वृहद स्तर पर प्रारंभ किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी बड़े विकास कार्य श्रद्धेय अटल जी की ही देन है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर रेलवे जोन, रायपुर का एम्स हॉस्पिटल, हाई कोर्ट सहित सभी बड़े कार्य अटल जी की ही देन है। हम अपने प्रदेश के लिए उनके योगदान को नहीं भूला सकते। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान श्रद्धेय अटल जी ने ही दिलाई है। जिस कारण पूरे प्रदेश के शहरों में अटल परिसर का लोकार्पण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सक्ती जिले में 85 करोड़ रुपए की लागत से जल आवर्धन योजना का कार्य अंतिम चरण में है। इसके पूर्ण हो जाने के बाद घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि सक्ती जिले के विकास में प्रदेश सरकार द्वारा पूरा योगदान दिया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पालिका सक्ती अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल ने आज नगर पालिका सक्ती में अटल परिसर के लोकार्पण अवसर पर जिले में पहली बार पहुंचे उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव का पूरे शहर वासियों की ओर से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारे शहर के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि आज नगर विकास के लिए उपमुख्यमंत्री स्वयं आकर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री मेघा राम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रोपती कीर्तन चंद्रा,जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर पटेल, जिला पंचायत जांजगीर चांपा उपाध्यक्ष श्री गगन जयपुरीहा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आशा साव, नगर पालिका परिषद सक्ती अध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल, नगर पालिका परिषद सक्ती उपाध्यक्ष श्री भारत यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीतू ऋषि राय, सांसद प्रतिनिधि श्री संजय रामचंद्र अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि श्री रंजन सिन्हा, श्रीमती संयोगिता सिंह जुदेव, श्री टिकेश्वर गबेल, श्री अभिषेक शर्मा, श्री रामनरेश यादव, श्री प्रशांत ठाकुर, श्री कृष्ण कांत चंद्रा, कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो, पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री वाशु जैन, सीएमओ श्री प्रहलाद पाण्डेय सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, अधिकारी कर्मचारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *