कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय एवं रायपुर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय मार्गदर्शन शिविर

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय एवं रायपुर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय मार्गदर्शन शिविर

रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष माननीय प्रफुल ठाकुर एवं उपाध्यक्ष माननीय वैभव पांडे , कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कमिश्नर महादेव काँवरे , विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापक के द्वारा शिविर का आयोजन कराया गया। इस शिविर में शिक्षा और मीडिया एवं जनसंचार के विषय में प्रकाश डाला गया। श्रीमान प्रफुल ठाकुर जी द्वारा बताया गया कि शिक्षा ग्रहण करना कितना महत्वपूर्ण है। बिना शिक्षा ग्रहण किए हम

किसी भी क्षेत्र( मेडिकल, इंजीनियरिंग , पत्रकारिता…)के विषय में नहीं जान सकते। उन्होंने ये भी बताया कि सोशल मीडिया के दौर में कोई भी व्यक्ति अपने आप को पत्रकार कहकर संबोधित कर रहा है जबकि उसने इसके विषय में पढ़ाई ही नहीं की है। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता एक कला है जो कि शिक्षा और पैशन से प्राप्त होता है ना कि सिर्फ मोबाइल हाथ में ले लेने से।

विश्वविद्यालय के कुलपति श्री महादेव काँवरे जी द्वारा बताया गया कि मीडिया एवं जनसंचार सिर्फ रोजगार मात्र नहीं है अपितु जनता की आवाज है। इसके माध्यम से लोग अपनी आवाज सरकार तक पहुंचा सकते हैं और अपनी परेशानियों को साझा कर सकते हैं। उन्होंने विद्यालय

के विषय में भी प्रकाश डाला और बताया कि विद्यालय में ऑनलाइन एडमिशन 15 मई से शुरू हों गया है, जो छात्र छात्राएं प्रवेश लेने के लिए अभिलाषी हैं वे वेबसाइट पे जाकर एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है।