कलेक्टर जनदर्शन जिला शक्ति

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं



कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं

आज जनदर्शन में कुल 19 आवेदन हुए प्राप्त

         

सक्ती, 20 मई 2025 // जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई । जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 19 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
       

जनदर्शन में आज तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम आमाकोनी के समस्त ग्रामवासी छिरीडीह द्वारा आमाकोनी पीएम आवास की मजदूरी राशि गबन करने के संबंध में, ग्राम लवसरा निवासी श्री संजय कुमार कुर्रे ने किसान सम्मान निधि त्रुटि सुधार राशि प्रदान करने हेतु संबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम आडिल निवासी श्री भोगी लाल, भिखारी लाल, योगेश कुमार , दुलारी ने खाता विभाजन करने हेतु आवेदन पत्र के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम बेलादुला निवासी सत्यनारायण साहू ने बिजली खंभा गिरने के कारण छतिपूर्ति राशि दिलाने के संबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम दर्राभाठा निवासी श्रीमती सुजिता बाई सिदार ने

रहने हेतु मकान निर्माण करने के लिए भूमि एवं आवास प्रदान करने के संबंध मे, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम दर्राभाठा आडिल निवासी श्री योगेश कुमार ने नामांकन पश्चात आपसी सहमति से खाता विभाजन हेतु आवेदन करने के संबंध में, विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *