जिला पंचायत सीईओ

जल संरक्षण के प्रति जागरुक करने वाटरशेड यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर और सीईओ

जल संरक्षण के प्रति जागरुक करने वाटरशेड यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर और सीईओ

    सक्ती, 08 अप्रैल 2025 // कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो और जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन ग्राम असौंदा के पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण में कृषि विभाग अंतर्गत आयोजित वाटरशेड यात्रा, पानी की पाठशाला कार्यक्रम में शामिल हुए l इसके साथ ही कलेक्टर और सीईओ वाटरशेड यात्रा में शामिल होकर जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक किए l कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सिंचाई योजना जल ग्रहण विकास घटक 2.0 अंतर्गत आज ग्राम असौंदा के पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण से देवरी तक वाटरशेड यात्रा का आयोजन किया गया l जिसमे ग्रामीण, स्कूली बच्चे आदि शामिल हुए l इसके साथ ही कलेक्टर और सीईओ द्वारा ग्राम असौंदा के आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए l
       पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण असौंदा में आयोजित वाटरशेड यात्रा कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने संबोधित करते हुए जल के महत्त्व, जल संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर आम जन को जानकारी देते हुए लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरुक किया l इसी तरह जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन द्वारा संबोधित करते हुए पानी के एक-एक बूंद को संरक्षण करके गाँव का पानी गाँव में सहेज कर रखने की बात कही l इसके साथ ही वाटरशेड यात्रा वेन द्वारा ग्रामवासियों को एल.ई.डी. के माध्यम से जलसंरक्षण पर आधारित चलचित्रों का आडियो एवं विडियो प्रदर्शन कर जागरुक किया गया। वाटरशेड यात्रा आयोजन के दौरान जनभागीदारी को बढाने के लिए भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत भूमि संसाधन विकास के तत्वाधान में जल व भूमि संसाधनों के संरक्षण और सतत उपयोग को बढावा देने के लिए वाटरशेड वेन के माध्यम से जलग्रहण क्षेत्रों का विकास, वर्षा जल संचयन, कृषि उत्पादकता में वृद्धि के साथ साथ ग्रामीण आर्थिक व्यवस्था को सतत बनाने के उददेश्य से वाटरशेड यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि जांजगीर श्री ललित मोहन भगत, परियोजना अधिकारी श्री आर.एन. गांगे एवं जलग्रहण के समस्त कर्मचारी, मिडिल स्कुल एवं आंगनबाड़ी के समस्त कर्मचारी वाटरशेड कमेटी के अध्यक्ष व सदस्य, महिला स्व सहायता समूह के सदस्य, उपयोग कर्ता दल एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में परियोजना अधिकारी श्री आर.एन. गांगे के द्वारा आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *