छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार।
रायपुर : शराब घोटाला केस में ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार की सुबह वे ED दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचे थे। ED कवासी लखमा को लेकर कोर्ट के लिए रवाना हो गयी थी। कोर्ट ने उन्हें 7 दिन के लिए ED की रिमांड पर भेज दिया है। अब उन्हें 21 जनवरी को पेश किया जायेगा। कवासी लखमा से इससे पहले 2 बार ED के अधिकारियों ने पूछताछ भी की थी। कवासी लखमा ने अपने बयान में पहले कहा था कि मै तो अनपढ़ हूँ, जिस पर काफी राजनैतिक बयानबाजी भी हुई थी। मामले में ED ऑफिस जाते समय लखमा ने कहा था कि, आज पूछताछ के बुलाया गया था, इसलिए आया हूं। देश कानून के हिसाब चलता है, अगर कानून के हिसाब से बुलाएंगे, तो मैं 25 बार आऊंगा। ED के अधिकारी जो सवाल करेंगे, उसका जवाब दूंगा और उनका सम्मान करुंगा। शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज तीसरी बार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया था। जानकारी मिली है कि पूछताछ के बाद ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही अब ED जल्द ही कवासी लखमा और हरीश लखमा को कोर्ट में पेश करेगी।
ईडी ने सोमवार को कहा था कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता कथित शराब घोटाले से अपराध की आय में से मासिक आधार पर नगद में बड़ी राशि “प्राप्त” करते थे, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹2,161 करोड़ है। एजेंसी के अनुसार कवासी लखमा राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान नकद में अपराध की आय का मुख्य प्राप्तकर्ता थे। कोर्ट ने अब सात दिन की रिमांड पर सौंपा गया है। 21 जनवरी को उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा।
क्या है यह मामला?