jila sakti

प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक महोदय की गरिमामयी उपस्थिति में थाना बाराद्वार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तलवा में चलित थाना का आयोजन किया गया

आज दिनांक 12.01.2026 को श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक महोदय की गरिमामयी उपस्थिति में थाना बाराद्वार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तलवा में चलित थाना का आयोजन किया गया। चलित थाना दौरान निरीक्षक नरेंद्र यादव थाना प्रभारी बाराद्वार एवं थाना के अन्य स्टाफ तथा ग्राम छीतापंडरिया, दर्राभाटा , खम्हारिया सरपंच, ग्राम तलवा महिला कमांडो ग्राम तलवा के लगभग 150 आमजनों एवं छात्र-छात्राओं चलित थाना में सम्मिलित हुए। पुलिस अधीक्षक महोदय शक्ति द्वारा साइबर फ्रॉड, यातायात नियमों की जानकारी एवं नशा मुक्ति के संबंध में मुख्य बातें बताएं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने आम नागरिकों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि अनजान कॉल, फर्जी लिंक, ओटीपी साझा करना, ऑनलाइन ठगी जैसे मामलों से बचने हेतु सावधानी अत्यंत आवश्यक है। किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा नजदीकी थाना/साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने का आग्रह किया गया।इसी क्रम में यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाना, तेज गति से वाहन न चलाना तथा ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करना न केवल कानूनी दायित्व है बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।नशा मुक्ति विषय पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि नशा समाज एवं युवाओं के भविष्य के लिए घातक है। युवाओं से अपील की गई कि वे नशे से दूर रहें एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं। नशा उन्मूलन में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता आवश्यक है।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नागरिकों/छात्रों को जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए तथा सभी से कानून का पालन करने एवं सुरक्षित, नशा-मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करने की अपील की गई।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles