बिलासपुर में श्री अनुप कुमार सतपथी का भव्य स्वागत,

बिलासपुर में श्री अनुप कुमार सतपथी का भव्य स्वागत, एसईसीआर के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी का कार्यभार संभालेंगेबिलासपुर: भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) के वरिष्ठ अधिकारी श्री अनुप कुमार सतपबिलासपुर में श्री अनुप कुमार सतपथी का भव्य स्वागत, थी का बिलासपुर में वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों द्वारा भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। श्री सतपथी वर्तमान में उत्तर पूर्व रेलवे में प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं और शीघ्र ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) में प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी (PCSO) के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे।1994 बैच के एलाइड अधिकारी श्री अनुप कुमार सतपथी भारतीय रेल के अत्यंत अनुभवी, गतिशील और दूरदर्शी अधिकारी माने जाते हैं। अपने दीर्घ एवं गौरवशाली सेवाकाल के दौरान उन्होंने भारतीय रेल में कई महत्वपूर्ण एवं जिम्मेदार पदों पर कार्य किया है। वे पूर्व तट रेलवे के वाल्टेयर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक (DRM) के रूप में एक सफल और सक्षम प्रशासक रहे, जहाँ उनके नेतृत्व में परिचालन एवं प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला।इसके अलावा, श्री सतपथी कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) के मुख्य महाप्रबंधक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जहाँ उन्होंने माल परिवहन और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में प्रभावशाली योगदान दिया। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान रेलवे यातायात एवं परिचालन प्रबंधन को सुचारु रूप से संचालित करने में वे उन प्रमुख रेलवे अधिकारियों में शामिल रहे, जिनकी कुशल योजना और समन्वय से करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षित और निर्बाध यात्रा संभव हो सकी।रेलवे प्रशासन को विश्वास है कि श्री सतपथी के अनुभव, नेतृत्व क्षमता और दूरदृष्टि से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में संरक्षा मानकों को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।
