ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के प्रेरणास्रोत बने मोहम्मद जहाँगीर, ‘चिकित्सा शिरोमणि अवार्ड’ से सम्मानित ।

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के प्रेरणास्रोत बने मोहम्मद जहाँगीर, ‘चिकित्सा शिरोमणि अवार्ड’ से सम्मानित जैजैपुर- नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित तेइसवें अखिल भारतीय प्रतिभा महासम्मेलन–2025 के अवसर पर समाजसेवा और चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नगर पंचायत जैजैपुर, जिला- सक्ती (छ.ग.) निवासी मोहम्मद जहाँगीर को ‘चिकित्सा शिरोमणि अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें ग्रामीण एवं वंचित वर्गों के लिए निरंतर की जा रही निःस्वार्थ सेवाओं के लिए प्रदान किया गया।मोहम्मद जहाँगीर द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा एवं जीवनदायिनी साथी फाउंडेशन (NGO) के माध्यम से अनाथ बच्चों की शिक्षा, गरीब एवं विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान तथा शिक्षा–स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनजागरूकता के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही, गरीब व अनाथ स्कूली बच्चों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराकर उन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव की मिसाल प्रस्तुत की है।कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने कहा कि मोहम्मद जहाँगीर का कार्य केवल सेवा नहीं, बल्कि मानवता के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह सम्मान उनकी सेवा-भावना, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व का सशक्त प्रमाण है। सम्मान प्राप्त होने पर शुभचिंतकों, सामाजिक संगठनों एवं मित्रों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी ने आशा व्यक्त की कि वे आगे भी इसी ऊर्जा और संकल्प के साथ समाजसेवा करते रहेंगे और जरूरतमंदों के जीवन में आशा की किरण बनेंगे। यह उपलब्धि पूरे समाज के लिए गर्व का विषय है। इस उपलब्धि के लिए विजय कुमार यादव, सुदेश देवांगन, छोटा भाई, रहमतुल्ला खान, दिलीप देवांगन इत्यादि साथियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है।