रायपुर ईसीसीई मेले का हुआ आयोजन श्यामनगर आंगनवाड़ी में रायपुर।

रायपुर ईसीसीई मेले का हुआ आयोजन श्यामनगर आंगनवाड़ी में रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रोजेक्ट आगन के अंतर्गत श्यामनगर में ई सी सी ई मेला आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम परियोजना रायपुर वन के अंतर्गत श्यामनगर सेक्टर के आंगनवाड़ी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य छोटे बच्चों के समग्र विकास के साथ-साथ अभिभावकों में जागरूकता बढ़ाना था।कार्यक्रम का आयोजन परियोजना अधिकारी प्रीति प्रसाद मैडम पर्यवेक्षक कविता सिंहा के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। मेले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों एवं उनके पालकों को एक साथ शिक्षाप्रद एवं मनोरंजक गतिविधियाँ कराई गईं। इन गतिविधियों में 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों ने रुचिपूर्वक भाग लिया और बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को नजदीक से समझा।कार्यक्रम में बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास से संबंधित जानकारियाँ भी दी गईं। साथ ही अभिभावकों को बच्चों के पोषण, स्वच्छता एवं नियमित देखभाल के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, मितानिन, गर्भवती महिलाएं, शिशुवती महिलाएं एवं स्व-सहायता समूह की महिलाएं भी उपस्थित रहीं और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।यह कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा समुदाय की सहभागिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ। परियोजना अधिकारी प्रीति प्रसाद रायपुर वन परियोजना महिला एवं बाल विकास