देर रात तेज आवाज में बज रहा था साउंड सिस्टम, सूरजपुर पुलिस ने जब्त किए साउंड बॉक्स और एम्पलीफायर दो व्यक्तियों पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई,

देर रात तेज आवाज में बज रहा था साउंड सिस्टम, सूरजपुर पुलिस ने जब्त किए साउंड बॉक्स और एम्पलीफायर दो व्यक्तियों पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई, नियम उल्लंघन पर मिले सख्त निर्देशसूरजपुर। जिले में देर रात तक तेज आवाज में डीजे और साउंड सिस्टम बजाने की शिकायतों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। बीती रात विश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तलवापारा में बिना अनुमति के तेज ध्वनि में साउंड बॉक्स बजाए जाने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो साउंड बॉक्स और एक एम्पलीफायर जब्त किया। साथ ही तेज ध्वनि में साउंड सिस्टम बजाने वाले व संचालक पर कोलाहल अधिनियम की धारा 4, 5 एवं 15(1) के तहत केस दर्ज किया गया है।डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे डीजे संचालकों एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित कर ध्वनि प्रदूषण रोकथाम हेतु उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों की जानकारी दें और सुनिश्चित करें कि डीजे/साउंड सिस्टम केवल अनुमति लेकर और तय समय सीमा में ही बजाए जाएं। नियम उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।इसी क्रम में थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर द्वारा हाल ही में क्षेत्र के डीजे संचालकों की बैठक लेकर स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि निर्धारित समय के बाद तेज ध्वनि में डीजे या साउंड सिस्टम बजाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।15–16 नवंबर 2025 की दरम्यानी रात पुलिस गश्त के दौरान सूचना मिली कि ग्राम तलवापारा में तेज ध्वनि से साउंड बॉक्स बजाया जा रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुड्डू खुलेखीन देवांगन (46 वर्ष) और साउंड सिस्टम संचालक विशाल गुप्ता (22 वर्ष) के विरुद्ध मामला दर्ज कर उपकरण जब्त कर लिए।पुलिस की अपीलसूरजपुर पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि—डीजे या साउंड सिस्टम का उपयोग करने से पहले अनुमति लेना अनिवार्य है।केवल निर्धारित समय तक ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करें।नियमों का उल्लंघन करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम सूरजपुर के मोबाइल नंबर 9479193999 पर दें।