खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 सक्ती जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती किरण कौशल ने धान खरीदी के सुचारू क्रियान्वयन के संबंध में ली बैठक

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 सक्ती जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती किरण कौशल ने धान खरीदी के सुचारू क्रियान्वयन के संबंध में ली बैठक धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर एस्मा के तहत करे सख्त कार्यवाही – प्रभारी सचिव श्रीमती किरण कौशल सक्ती, 18 नवंबर 2025// जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत धान खरीदी कार्य को सुचारू एवं बेहतर तरीके से क्रियान्वयन के संबंध में सक्ती जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती किरण कौशल ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि धान खरीदी कार्य शासन की प्राथमिकता में है इसलिए इस कार्य में जिन भी अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उन पर एस्मा के तहत सख्त कार्यवाही किए जाए। बैठक में प्रभारी सचिव द्वारा खाद्य अधिकारी से जिले में कुल धान खरीदी केंद्र, संवेदनशील धान खरीदी केंद्र सहित धान खरीदी कार्यों के व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। उन्होंने जिले के सभी सहकारी समितियों में उपलब्ध शासकीय कंप्यूटर का आईडी पासवर्ड रीसेट कर सभी कंप्यूटरों को तत्काल चालू कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी पूर्व कर्मचारी द्वारा कंप्यूटर को लॉक कर दिया गया है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही करें तथा आवश्यकतानुसार तत्काल एफआईआर दर्ज कराए। प्रभारी सचिव ने सभी धान खरीदी केंद्रों में सुव्यवस्थित स्टैकिंग सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में चेक लिस्ट के अनुसार सभी आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिले में एग्रीस्टेक के अंतर्गत किसानों के पंजीयन, गिरदावरी सत्यापन की प्रगति, खरीदी केन्द्रों में बारदाना की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने जिले में अवैध धान के परिवहन रोकने के लिए की गई तैयारी की जानकारी ली तथा सभी संबंधित अधिकारियों को सक्रियता से बेहतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को प्रभारी सचिव द्वारा प्राप्त निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री के एस पैंकरा, अपर कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, सभी एसडीएम, तहसीलदार, जिला खाद्य अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता, जिला विपणन अधिकारी, डीएम नान, सीसीबी नोडल अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
