पेंशनरों के लिये बड़ी सौगात, अब घर बैठे बना सकेंगे, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र

पेंशनरों के लिये बड़ी सौगात, अब घर बैठे बना सकेंगे, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कलेक्टर ने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के कियान्वयन के लिए ली बैठक सक्ती, 03 नवंबर 2025// कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो की अध्यक्षता में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के कियान्वयन हेतु विभिन्न पेंशनर संघ, बैंक शाखा प्रबंधक की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के कियान्वयन हेतु जारी दिशा निर्देश की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि पेंशनरो के जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को और अधिक सरल पारदर्शी तथा डिजिटल बनाने के उद्देश्य से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र 4.0 संस्करण जारी किया गया है। यह संस्करण फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक पर आधारित है। जिसके माध्यम से पेंशनर बिना किसी कठिनाई के अपने मोबाइल फोन अथवा कम्प्यूटर के माध्यम से घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होने जिले के सभी पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र 4.0 की सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए है। डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र पेंशनरों के लिये बड़ी सौगात है, जिससे अब पेंशनर घर बैठे अपना जीवन प्रमाण पत्र बना सकते है। जारी गाइडलाईन्स के अनुसार पेंशनरों को राहत और सुविधा की बड़ी सौगात मिली है। अब उन्हें जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिये बैंकों, कार्यालयों या सीएससी सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी। माननीय मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं माननीय वित्तमंत्री श्री ओ.पी. चौधरी के प्रयासों से पेंशनरों के लिये यह डिजिटल सुविधा प्रारंभ की गई है। केन्द्र सरकार और छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त सहयोग से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के तहत पेंशनर घर बैठे ही मोबाईल एप के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र बना सकेंगे। पेंशन एवं भविष्य निधि संचालनालय रायपुर द्वारा प्रारंभ इस सुविधा के अंतर्गत पेंशनर अपने एड्रॉइड मोबाईल फोन में आधार फेस आईडी और जीवन प्रमाण पत्र फेस एप डाउनलोड कर चेहरे की पहचान की माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बना सकेंगे। यह तकनीक पूरी तरह सुरक्षित, सरल और पारदर्शी है, जिससे पेंशनरों को घर से ही प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा मिलेगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में कोषालय अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार पटेल द्वारा जिले के पेंशनर संघ एवं बैंक अधिकारियों की बैठक सह कार्यशाला आयोजित किया गया। कलेक्टर ने बताया कि डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 पूरे देश में 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक संचालित होगा। इस अवधि में सक्ती जिला मुख्यालय के सियान सदन में 06 नवम्बर से विशेष शिविर लगाया जायेगा। शिविर में स्टेट बैंक आफ इंडिया, इंडिया पोस्ट पेमेंटबैंक और कोषालय की टीम पेंशनरों को प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करेंगे। बैठक के दौरान जिला कोषालय कार्यालय एवं स्टेट बैंक आफ इंडिया की टीम द्वारा प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एस.बी.आई सक्ती के शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि डिजिटल प्रक्रिया से जीवन प्रमाण पत्र बनाने में पेंशनरों को आवश्यक सभी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने शिविर में उपस्थित होकर जीवन प्रमाण पत्र बनवाने हेतु सभी पेंशनरों से अनुरोध किया। कोषालय अधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार की यह पहल पेंशनरों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लायेगी। यह अभियान मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के जीवन प्रमाण पत्र के सरलीकरण और सुविधा के विजन को साकार करते हुए जिले को डिजिटल सेवा और उपलब्धता के क्षेत्र में अग्रणी बनायेगा। अंत में निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री राधेश्याम साहू द्वारा उपस्थित सभी पेंशनरों, अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में जिला कोषालय अधिकारी श्री उपेंद्र पटेल, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री राधेश्याम साहू सहित पेंशनर संघ के प्रतिनिधि और बैंक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।