जैजैपुर पटवारी की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन शक्ति में

जैजैपुर पटवारी की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन शक्ति में
जैजैपुर के पटवारी मेहुल विश्वकर्मा की शिकायत कलेक्टर शक्ति में किया गया है । शिकायतकर्ता ईश्वर प्रसाद चंद्रा पिता सम्मे लाल चंद्रा के द्वारा अपनी शिकायत में पटवारी के द्वारा कार्य मे लापरवाही करने एवं समय पर उपस्थित नहीं रहने की शिकायत के साथ-साथ उनके द्वारा हल्का नंबर चार के पटवारी के द्वारा किसानों को परेशान करने एवं जाति निवास एवं रिकार्ड दुरुस्त करने में ध्यान नहीं देने और अवैध रूप से पैसे की मांग तथा पैसा देने के बाद भी समय पर काम नहीं करने की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन शक्ति में किया गया है। लगातार जैजैपुर क्षेत्र में पटवारीयो का शिकायत और पूर्व में कुटराबोड के आर आई को रिश्वत लेते एंटी करप्शन द्वारा कार्यवाही भी किया गया। इसके बावजूद भी पटवारीओ के द्वारा मनमानी और रिश्वतखोरी थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कलेक्टर के पास शिकायत के बाद जैजैपुर पटवारी पर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग शिकायतकर्ता द्वारा किया जा गया है।