भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती द्वारा प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती द्वारा प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ द्वारा राज्य मुख्यालय रायपुर से राज्य मुख्य आयुक्त माननीय श्री सोमनाथ यादव जी के दिशा निर्देश एवं वार्षिक अनुपालन तथा जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी (पदेन कमिश्नर) एन के चंद्रा के मार्गदर्शन एवं आतिथ्य में सक्ती मुख्यालय सहित मालखारोदा, जैजैपुर एवं डभरा विकास खंड मुख्यालय में 09 अप्रैल 2025 से प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया।

जिसमें उपस्थित अतिथियों सुमित शर्मा, सुरेश कृपलानी, रंजन सिन्हा, चित्रंजय पटेल, संतोष देवांगन वाहन संघ अध्यक्ष , योम, मधुकर की का स्कार्फ पहनाकर स्वागत कर स्काउट प्रार्थना पश्चात श्रीफल तोड़कर व रिबन काटकर जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल द्वारा उद्घाटन किया गया। इस पुनीत कार्य में अपनी सेवा देने हेतु जिला संघ से जिला सचिव भानु लाल महंत , जिला संगठन आयुक्त स्काउट चंद्रकांत राठिया, जिला संगठन आयुक्त गाइड रंजिता राज, जिला प्रशिक्षण आयुक्त आर एन सायतोड़ा, मीडिया प्रभारी कार्तिक राम यादव, यूनिट लीडर दुर्गेश साहू, संवर्तक राठिया, भोग सिंह कंवर, लोकेश्वर जगत, रेंजर लीडर रीना लहरे , जयंती खमारी व रेंजर्स छात्राएं खुशी खुटे, लक्ष्मी, मंजू, जयंती, सुषमा, रोवर मयंक खुटे, नरेंद्र उपस्थित रहें।