
जनपद पंचायत जैजैपुर जिला शक्ति
बी डी सी क्षेत्र क्रमांक14ओडेकेरा के नव निर्वाचित सदस्य ।श्रीमति सुशीला चंद्रा जनपद पंचायत जैजैपुर।
बी डी सी क्षेत्र क्रमांक14ओडेकेरा के नव निर्वाचित सदस्य श्रीमति सुशीला चंद्रा जनपद पंचायत जैजैपुर ।मै सुशीला चंद्रा ग्राम पंचायत ओडेकेरा क्षेत्र क्रमांक 14 ( ओडेकेरा, गाडामोड )के सभी मतदाता भाइयों और बहनों आपके चरण की धूल से मुझे आशीर्वाद प्राप्त हुआ और बीडीसी सदस्य के रूप में निर्वाचित किया ।मैं उसके लिए सदैव आभारी रहूंगी। आपकी हर सुख-दुख में मैं अपना योगदान दूंगी। सरकार से जितना भी योजना संचालित है ,मैं सभी को उस योजना का लाभ दिलाऊंगी। मैं किसी प्रकार की भेदभाव नहीं करूंगी ।सरकार की योजना दिलाने की प्रयास करूंगी ।
आपका अपना बी डी सी सदस्य
सुशीला चंद्रा ग्राम पंचायत ओडेकेरा
जनपद पंचायत जैजैपुर
सादर आभार🙏💐🌹