
15 फरवरी से शुरू होने वाली केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 2025 के बारे में जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा में आज पलकों से बैठक रखा गया।
*ज.न.वि.चिस्दा* – 15 फरवरी, से शुरू होने वाली केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा- 2025 के बारे में जवाहर नोदय विद्यालय चिस्दा के पालकों की आज 09/02/2025 को बैठक ली गई | यह परीक्षा निर्धारित तिथियों को प्रात: 10:30 से 01:30 बजे तक ली जाएगी | निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं होने वाले विद्यार्थी परीक्षा नहीं की अनुमति नहीं दी जाएगी | परीक्षा प्रभारी श्री एस.के.कश्यप ने बताया की इस वर्ष सीबीएसई की परीक्षा में शमिल होने वाले परीक्षार्थियों द्वारा मोबाईल, ब्लू-टुथ, पेन-ड्राइव, डिजिटल उपकरण और अन्य प्रतिबंधित सामग्री आदि का इस्तेमाल करते पाए जाने वाले विद्यार्थियों को 02 साल तक परीक्षा से वंचित किया जा सकता है | सीबीएसई द्वारा जारी निर्देश के अनुसार छात्र-छात्रा केवल स्कुल-युनिफोर्म में परिचय-पत्र, प्रवेश-पत्र, नीला-पेन, ट्रांसपेरेंट बाटल, पेन्सिल और स्केल हि परीक्षा केंद्र में ले जा सकेंगे | छात्र-छात्राओं के प्रवेश- पत्र में पालकों के हस्ताक्षर कराये गए | प्राचार्य श्री ए.बी.सक्सेना ने श्रीमती रंजना यादव स्कुल काउंसलर, शिक्षकों और पालकों से आग्रह किया की इस समय छात्र-छात्राओं का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है और हमें उनके स्वभाव पर नजर रखकर परीक्षा के कारण उत्पन्न तनाव से बाहर निकलने में मदद करनी होगी | बैठक में सभी पालक उपस्थित थे |