Balrampur
बलरामपुर के सीईओ रेना जमील को इस विभाग का उपसचिव तो वासु जैन को जिला सीईओ शक्ति के पद पर किया गया पदस्थ
संपादक खिलावन प्रसाद द्विवेदी
Cg transfer – राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, बलरामपुर के सीईओ रेना जमील को वाणिज्य और उद्योग विभाग में उपसचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, नारायणपुर के अनुविभागीय अधिकारी वासु जैन को सीईओ सक्ती की जिम्मेदारी दी गई है।