
प्रयागराज महाकुंभ: पहले अमृत स्नान में उमड़ा जनसैलाब, करोड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कल से शुरू हुए महाकुंभ 2025 में आज पहले अमृत स्नान (शाही स्नान) का आयोजन किया गया। ब्रह्म मुहूर्त से ही साधु-संतों और आम श्रद्धालुओं का संगम में स्नान करने का सिलसिला जारी है।
सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता, करोड़ों ने लगाई पवित्र डुबकी
सुबह 10 बजे तक 1.38 करोड़ श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके थे, जबकि दोपहर 12 बजे तक यह आंकड़ा 1.60 करोड़ तक पहुंच गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि दिनभर में 4 से 5 करोड़ श्रद्धालु अमृत स्नान कर सकते हैं।
शाही अंदाज में हुआ अखाड़ों का स्नान
महाकुंभ के पहले शाही स्नान की शुरुआत 13 अखाड़ों के स्नान के साथ हुई। हर अखाड़े को 30 से 40 मिनट का समय दिया गया। सबसे पहले अखाड़ों के साधु-संतों ने पवित्र संगम में स्नान किया, उसके बाद आम श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
शाही स्नान के दौरान प्रयागराज में भक्तों का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालु आस्था के साथ संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। महाकुंभ मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि भक्तगण बिना किसी परेशानी के स्नान और पूजा-पाठ कर सकें।