
मुख्यमंत्री ने की पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख मदद की घोषणा, मुकेश के नाम से बनेगा पत्रकार भवन।
रायपुर : दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मौत ने पत्रकार जगत को स्तब्ध और गमगीन कर दिया है, अब उनके परिवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने 10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा किया है। इसके साथ ही मुकेश चंद्राकर के नाम से पत्रकार भवन का निर्माण भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बलरामपुर जिले के दौरे पर रवाना होने से पहले ही इसकी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बिलासपुर जिले के दौरे पर हैं। वहां उन्होंने तातापानी संक्रांति परब का शुभारंभ किया। बलरामपुर रवाना होने से पहले सीएम साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म करने कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि, कांग्रेस आरक्षण को लेकर भ्रम फैला रही है। हमने कोर्ट के आदेशानुसार आरक्षण लाया है। कांग्रेस नहीं चाहती कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिले। अगर विधानसभा में विधेयक पारित नहीं होता तो आरक्षण नहीं मिलता।इस बीच, मुकेश के भाई युकेश चंद्राकर ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है। युकेश ने एक्स पर लिखा- मुझे प्रोटेक्शन की जरूरत महसूस हो रही है। मुझे जीने का शौक नहीं है, लेकिन अब लड़ना है मुझे। युकेश ने आगे लिखा- लड़ने के लिए जिंदा रहना जरूरी है। मेरे और मेरे परिवार के लिए सुरक्षा मांग रहा हूं। कृपया सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।