Blog

Kareena Kapoor के बाद Spirit में हुई इस खूबसूरत हसीना की एंट्री, प्रभास की फिल्म में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बहुत कम निर्देशक हैं, जिनकी फैन-फॉलोइंग बॉलीवुड में भी जबरदस्त है। इस लिस्ट में संदीप रेड्डी वांगा भी शामिल हैं। कबीर सिंह और एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले संदीप अब साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ आगामी फिल्म स्पिरिट ला रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड सितारों का भी दबदबा होगा। संदीप रेड्डी वांगा ने साल 2021 में ही स्पिरिट का एलान कर दिया था। प्रभास स्टारर फिल्म एक कॉप एक्शन थ्रिलर होने वाली है। इस फिल्म में हीरो का नाम तो पहले ही रिवील हो गया है, लेकिन अब प्रभास की हीरोइन के चेहरे से भी पर्दा उठ गया है।

पिंकविला की संदीप रेड्डी वांगा ने स्पिरिट के लिए हीरोइन को चुन लिया है। कॉप थ्रिलर में जो हीरोइन प्रभास के साथ नैन लड़ाती हुई दिखाई देंगी, वो 32 साल की मृणाल ठाकुर हैं। कहा जा रहा है कि मृणाल लीड रोल में हैं। उनके अलावा फिल्म में रियल लाइफ कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी नजर आएंगे।

ऐसा पहली बार होगा, जब करीना और सैफ पहली बार साथ में कोई साउथ मूवी कर रहे हैं। साथ ही दोनों पहली बार निगेटिव रोल प्ले करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में उनका निगेटिव रोल बहुत ही दमदार होने वाला है। संदीप इस फिल्म अन्य कहानियों से अलग सबसे हटकर बनाएंगे। फिलहाल, प्रभास को छोड़कर मेकर्स ने अभी तक बाकी स्टार कास्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

संदीप रेड्डी वांगा स्पिरिट की तैयारियां जोर-शोर से कर रहे हैं। इसी साल उन्होंने खुलासा किया था कि वह इस फिल्म पर 300 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। ऐसे में वह इसे दमदार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म में वह एक पुलिस की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट का अभी एलान नहीं किया गया है। उम्मीद है कि यह 2026 में बड़े पर्दे पर उतर सकती है।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles