
RPSC Recruitment 2024: राजस्थान में सीनियर टीचर के पदों पर निकली भर्ती, हिंदी सहित अन्य विषयों में होगी भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर के पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग ने यह नियुक्तियां माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर, 2024 से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https:// rpsc. rajasthan.gov.in/advertisements पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
आरपीएससी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, 2129 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्तियां 8 विषयों के लिए की जाएगी। इनमें, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान पंजाबी और उर्दू विषय शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म 24 जनवरी, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा। अब, होमपेज पर आरपीएससी भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण प्रदान करें। आवेदन पत्र जमा करें। आवश्यक दस्तावेज जमा करें।अब भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।
इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर आंसर-शीट का मूल्यांकन स्केलिंग/ मोडरेशन/ नॉर्मलाइजेशन की पद्धति से किया जाएगा। साथ ही परीक्षा तिथि और स्थान के बारे में उचित समय पर सूचित किया जाएगा। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने में अगर कोई समस्या आती है तो अभ्यर्थियों को रिक्रूटमेंट पोर्टल पर दिए गए हेल्पडेस्क नंबर या ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।