मनोरंजन

आज लॉन्च होंगे दमदार कैमरा वाले दो Smartphone, बैटरी भी 6000 mAh की; कितना रहेगा दाम

Vivo X200 सीरीज आज भारत में एंट्री करने के लिए तैयार है। सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। जिसमें Vivo X200 और Vivo X200 Pro शामिल हैं। इन्हें पहले ही चाइनीज बाजार में पेश किया जा चुका है। सीरीज के लिए फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। जहां कुछ मेन फीचर्स की डिटेल मिल चुकी है।

वीवो एक्स200 और एक्स200 प्रो की कीमतों के बारे में ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन वीवो एक्स200 की शुरुआती कीमत 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 65,999 रुपये हो सकती है। 16 जीबी + 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये और इसका टॉप एंड वेरिएंट (16GB + 512GB) 94,999 रुपये की कीमत पर एंट्री ले सकता है। वीवो ने सीरीज के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, जिसमें 24 महीनों के लिए 2,750 रुपये की शुरुआती EMI पर इसे लिया जा सकता है। चाइना में यह सीरीज कम दाम में लॉन्च हुई है।

दोनों स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट लगा होगा। ये एंड्रॉइड 15 बेस्ड फनटच ओएस 15 पर चलेंगे। X200 और X200 Pro में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले है जिसमें HDR10+ सपोर्ट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। प्रो मॉडल 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट है। थिन बेजल LTPO टेक्नोलॉजी के साथ एक्सपीरियंस इनहान्स होता है।X200 में वाइड, टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड शॉट्स के लिए 50MP सेंसर के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। X200 Pro 200MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। जबकि प्रो-लेवल 4K HDR सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो के लिए वीवो की V3+ इमेजिंग चिप लगाई गई है।

वीवो X200 में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,800mAh की बैटरी है, जबकि प्रो मॉडल में 6,000mAh की बैटरी है। दोनों फोन में ऑरिजिन आइलैंड शामिल है, जो नोटिफिकेशन के लिए डायनामिक आइलैंड से प्रेरित फीचर है। फोन्स को कार्बन ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे कलर में लाया जा रहा है।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles