
कौन है Anurag Kashyap का होने वाला विदेशी दामाद? देसी लुक से लूटी महफिल
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप बहुत जल्द अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से शादी करने वाली हैं। वैसे तो आलिया लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर उनकी चर्चा होती ही रहती है। इन दिनों आलिया अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं।
8 दिसंबर से उनकी शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। हल्दी और मेहंदी के बाद अब इंगेजमेंट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अपनी मेहंदी को अलग लुक देने के लिए आलिया ने अपने एक हाथ डॉगी और दूसरे हाथ में बिल्ली की इमेज बनवाई थी। हरे रंग के आउटफिट में शेन और आलिया काफी खूबसूरत लग रहे थे।
स्नेहजाला ने जो वीडियो पोस्ट की है उसमें आलिया ने शिमर मेकअप लुक अपनाया है जिसमें वो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। शेन बड़े ही प्यार से अपनी होने वाली दुल्हनियां को हाथ देकर हेल्प करते हैं। वहीं खुशी कपूर भी फंक्शन से कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं।
आज आलिया और शेन की इंगेजमेंट पार्टी है जिसे शाह रुख खान और गौरी के लग्जूरियस रेस्टोरेंट Torii में मनाया जा रहा है। आलिया ने बॉटल ग्रीन कलर का लहंगा पहना हुआ था जिसमें एम्ब्रॉयडरी की गई थी। इसी के साथ उन्होंने मैचिंग पोटली बैग और हैवी जूलरी भी पहनी हुई थी। वहीं शेन ग्रीन कलर के कुर्ते में काफी कूल लग रहे थे।