छत्तीसगढ़

Kia और Tata की गाड़ियों को भी खरीदना हो जाएगा महंगा, जान लें किस तारीख से बढ़ जाएंगे दाम

भारतीय बाजार में कई वाहन निर्माताओं की ओर से कारों की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा की जा चुकी है। अब दो और प्रमुख निर्माताओं की ओर से भी कीमताें में बढ़ोतरी की तैयारी कर ली गई है। कौन सी दो कंपनियों की ओर से कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है। कब से कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली Kia और Tata Motors की ओर से कीमतों को बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक दोनों ही कंपनियों की ओर से अपने पूरे पोर्टफोलियो की कीमतों को नए साल से बढ़ा दिया जाएगा।

किआ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से नए साल से कीमतों में बढ़ोतरी कर दी जाएगी। यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2025 से कर दी जाएगी। किआ ने जानकारी दी है कि वह अपनी सभी कारों की कीमतों में दो फीसदी तक की बढ़ोतरी कर देगी।

टाटा मोटर्स भी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी  की तैयारी कर चुकी है। कंपनी की ओर से पूरे पोर्टफोलियो की कीमतों को भी एक जनवरी 2025 से बढ़ा दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कंपनी नए साल से अपनी कारों की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी कर देगी। यह बढ़ोतरी टाटा मोटर्स की सभी कारों और एसयूवी पर होगी जिसमें ICE और EV कारें और एसयूवी शामिल होंगी।

दोनों कंपनियों की ओर से जानकारी दी गई है कि वह सभी मॉडल्‍स और वेरिएंट्स पर एक समान बढ़ोतरी नहीं करेगी, बल्कि अलग अलग मॉडल और वेरिएंट पर अलग अलग बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनियों की ओर से जानकारी दी गई है कि इनपुट कॉस्‍ट में बढ़ोतरी के कारण कीमतों में बढ़ोतरी करने का दबाव हो गया था जिसके बाद नए साल से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। किआ और टाटा मोटर्स से पहले कई और कंपनियों की ओर से भी कीमतों को बढ़ाने की घोषणा की जा चुकी है। इनमें Maruti Suzuki, Hyundai, MG Motors, Mahindra के अलावा Audi, BMW, Mercedes Benz जैसी लग्‍जरी वाहन निर्माता भी शामिल हैं।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles