खेल-जगत

RITES Apprentice: राइट्स में अप्रेंटिसशिप पदों पर नौकरी पाने का मौका, ITI, डिग्री, डिप्लोमा धारक कर सकते हैं अप्लाई

रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (RITES) में सरकारी जॉब पाने का सुनहरा मौका है। राइट्स की ओर से ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग), डिप्लोमा एवं ट्रेनी अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 25 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

इस भर्ती में ITI पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को NAPS पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर एवं अन्य सभी पदों के लिए NATS पोर्टल nats.education.gov.in/student_type.php पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इन पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद फॉर्म की स्कैन की गई कॉपी एवं दस्तावेज https://forms.gle/S9CFJ7YYx4JyKMgw5 लिंक पर जाकर अपलोड कर दें। ध्यान रखें कि अभ्यर्थी दस्तावेज आवेदन की लास्ट डेट तक अवश्य अपलोड कर दें नहीं तो आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है। इसलिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र/ ट्रेड में आईआईटी/ डिग्री/ डिप्लोमा प्राप्त किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने 18 वर्ष की उम्र प्राप्त न की हो। आयु की गणना 6 दिसंबर 2024 के अनुसार की जाएगी। योग्यता की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

 

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles