अंतर्राष्ट्रीय

Arjun Tendulkar एक मौके को तरसे! IPL 2025 नीलामी में बिकने के बाद टीम से कर दिए गए ड्रॉप

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का समय अच्‍छा नहीं चल रहा है। अर्जुन को सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण गोवा की प्‍लेइंग 11 से बाहर रखा जा रहा है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को केरल और महाराष्‍ट्र के खिलाफ अंतिम एकादश से बाहर रखा गया।

यह अर्जुन तेंदुलकर के लिए किसी बड़े झटके से कम खबर नहीं है, जिन्‍हें हाल ही में संपन्‍न आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा। याद दिला दें कि अर्जुन को पहले राउंड में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। दूसरी बार मुंबई इंडियंस ने खरीदकर उन पर अनसोल्‍ड का धब्‍बा लगने से बचा लिया।

अर्जुन तेंदुलकर को टूर्नामेंट की शुरुआत में मौका जरूर मिला था, लेकिन उनका प्रदर्शन फीका रहा। मुंबई के खिलाफ तेंदुलकर ने 4 ओवर में 48 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं हासिल किया। बल्‍लेबाजी में वह केवल 9 रन का योगदान दे सके। गोवा को मुंबई के हाथों विशाल शिकस्‍त का सामना करना पड़ा।

इसके बाद दूसरे मुकाबले में फिर तेंदुलकर को मौका दिया गया, जहां उनके प्रदर्शन में हल्‍का सुधार देखने को मिला। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 3 ओवर में 19 रन खर्च किए, लेकिन एक बार फिर विकेट नहीं ले पाए। इसके बाद आंध्र प्रदेश के खिलाफ तीसरे मैच में तेंदुलकर ने 3.4 ओवर के गेंदबाजी स्‍पेल में 36 रन खर्च किए।

अर्जुन तेंदुलकर के साथ-साथ गोवा का प्रदर्शन भी लचर रहा है। गोवा ने मौजूदा सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में अब तक एक भी मैच नहीं जीता है। ग्रुप-ई में शामिल गोवा की टीम सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी की अंक तालिका में आखिरी स्‍थान पर है। 25 साल के अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक कुल 17 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले, जिसमें 37 विकेट चटकाए और 1 शतक व दो अर्धशतक की मदद से 532 रन बनाए। वहीं, उन्‍होंने 15 लिस्‍ट ए मैचों में 21 विकेट और 62 रन बनाए। अर्जुन ने 24 टी20 मैचों में 27 विकेट चटकाए और 119 रन बनाए।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles