अंतर्राष्ट्रीय

Royal Enfield Goan Classic 350 की कीमत में मिल जाएंगी ये 4 बाइक, लिस्ट में Jawa और Harley-Davidson शामिल

Royal Enfield ने हाल ही में Goan Classic 350 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। गोअन क्लासिक में बहुत सारे बदलाव देखने के लिए मिले हैं। इसमें मिनी एप-हैंगर हैंडलबार, फॉरवर्ड सेट फुटपेग, व्हाइट-वॉल टायर, एल्युमीनियम ट्यूबलेस स्पोक व्हील, नई फ्लोटिंग सीट दी गई है। इसके साथ ही इसे बेहतर कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है। इसमें क्लासिक 350 जैसा ही इंजन दिया गया है,जो 20 PS की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 2,35,000 रुपये से 2,38,000 रुपये तक है।

जावा 42 बॉबर भारतीय मार्केट में सीधे तौर पर गोवा क्लासिक को टक्कर दे रही है। 42 बॉबर में फ्लोटिंग सीट, आगे की तरफ सेट किए गए फ़ुट पेग और स्विंग आर्म से जुड़े रियर फेंडर दिए गए हैं। बाइक में 334 cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें लगा हुआ इंजन 30.64 PS की पावर और 32.74 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह स्पोक और अलॉय व्हील दोनों वेरिएंट में आती है।

ट्रायम्फ स्पीड 400 बहुत ही पावरफुल बाइक है, जिसे आप Goan Classic 350 की कीमत के बराबर पर खरीद सकते हैं। इसमें 398.15 cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 40 PS की पावर और 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस लिस्ट में ट्रायम्फ खुद की अपनी एक अलग जगह बनाती है। इसकी फिट और फिनिश का लेवल, पेंट की क्वालिटी, स्विच समेत बाकी फीचर्स काफी शानदार है, जो इसे बाकी बाइक से काफी बेहतरीन बनाते हैं।

भारत में हार्ले-डेविडसन की बिकने वाली सबसे सस्ती बाइक है। यह हीरो मोटोकॉर्प के जरिए बनाई गई है। इसमें 440 cc सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 27 PS की पावर और 38 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह अलॉय व्हील और स्पोक व्हील दोनों वेरिएंट में आती है। इसके टॉप-एंड वैरिएंट में TFT स्क्रीन दी गई है। इसमें एग्जॉस्ट नोट दिया गया है, जो इसे बाकी से काफी अलग बनाती है।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles