अंतर्राष्ट्रीय

Pushpa 2 Release: टल गई ‘पुष्पा 2’ की रिलीज! मेकर्स ने लगा दिया चूना, क्या है पूरा मामला?

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन  और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा- द रूल को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। फिल्म की रिलीज में महज 2 दिन का समय बाकी रह गया है। इस मूवी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और वे इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तीन साल पहले पुष्पा का पहला पार्ट पुष्पा-द राइज को बडे़ पर्दे पर रिलीज किया गया।

बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा-1 ने धमाकेदार प्रदर्शन कर के अपार सफलता हासिल की और अब अल्लू अर्जुन की इस मूवी पार्ट 2 यानी पुष्पा- द रूल को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है। इससे पहले फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने पुष्पा 2 की 3D रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

उनके मुताबिक पुष्पा 2 को गुरुवार के दिन 3डी फॉर्मेट में नहीं रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा हिंदी बेल्ट में फिल्म का मिडनाइट शो 4 दिसंबर को नहीं होगा। मूवी को केवल 2डी वर्जन में ही रिलीज किया जाएगा।

हालांकि, ये क्लियर है कि 5 दिसंबर को फिल्म दुनियाभर के थिएटर्स रिलीज होगी। लेकिन 3डी फॉर्मेट के लिए अभी दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि पुष्पा 2 के शानदार ट्रेलर से इस बात का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि ये फिल्म अपने पहले पार्ट से ज्यादा बेहतरीन हो सकती है।

पुष्पा 2 को इस साल की सबसे बड़ी रिलीज के तौर पर देखा जा रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग बंपर तरीके से चल रही है। देश और विदेशों में अल्लू अर्जुन की पुष्पा- द रूल की टिकटें धड़ल्ले से बिक रही हैं। जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये एक्शन थ्रिलर फिल्म कमाई में धमाल मचा सकती है।

 

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles