Blogराष्टीय

Moto G35 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट आई सामने, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा

Moto G35 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट से पर्दा उठ चुका है। इस फोन के लॉन्च को टीज करते हुए Flipkart पर माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। इसमें कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी पता चल चुकी हैं। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में अगस्त में लॉन्च हो चुका है। फ्लिपकार्ट में Moto G55 स्मार्टफोन की लिस्टिंग देखकर पता चलता है कि फोन की स्पेसिफिकेशन्स ग्लोबल वेरिएंट जैसी ही हैं।

Moto G35 5G स्मार्टफोन भारत में 10 दिसंबर को लॉन्च होगा। इस फोन को टीज करते हुए कंपनी ने जो माइक्रोसाइट लाइव की है, जिसमें ग्रीन, रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन में रिलीज किया जाएगा। इस फोन का बैक डिजाइन वेगन लेदर टेक्चर का है।

डिस्प्ले: Flipkart की माइक्रोसाइट से पता चलता है कि Moto G35 5G स्मार्टफोन में 6.7-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1000निट्स है, जो Vision Booster, 60Hz-120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass 3 लेयर प्रोटेक्शन सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर और मैमोरी: मोटोरोला के इस फोन में Unisoc T760 चिपसेट दिया गया है। इससे पहले कंपनी ने Moto G34 स्मार्टफोन को क्वालकॉम के Snapdragon 695 SoC के साथ लॉन्च किया था। इस फोन को 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 8जीबी तक की वर्चुअल रैम भी दी जाएगी। 

ऑपरेटिंग सिस्टम: Moto G35 5G स्मार्टफोन को Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला इस फोन के लिए एक मेजर ओएस अपडेट और 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट रिलीज किया जाएगा।
कैमरा: Moto G35 स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इस फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
बैटरी चार्जिंग और अन्य फीचर्स: इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। यह फोन 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। यह फोन IP52 रेटिंग के साथ आएगा। इस साथ ही इस फोन में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर मिलेंगे। Moto G35 स्मार्टफोन में 5G के 12 बैंड का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही यह फोन 4 कैरियर एग्रीग्रेशन, 4X4 MIMO, और VoNR सपोर्ट के साथ आएगा।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles