Blogराष्टीय

UP Stenographer Recruitment 2024: यूपी में स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन इस डेट से होंगे शुरू

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू की जाएगी जो 25 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी स्टेनोग्राफर भर्ती की तैयारियों में लगे हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

UP Stenographer Vacancy 2024 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास UPSSSC PET 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से ने 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण किया हो। अभ्यथी की 25 वर्ड प्रति मिनट (हिंदी) टाइपिंग स्पीड और स्टेनो 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। अभ्यर्थी के पास CCC सर्टिफिकेट या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। स्टेनोग्राफर पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। लिखित परीक्षा के लिए डेट की घोषणा बाद में की जाएगी। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों को 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे।
प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। ध्यान रखें कि इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी है। ऐसे में प्रत्येक गलत उत्तर होने पर 1/4 अंक की कटौती की जाएगी। इस परीक्षा में हिंदी परिज्ञान और लेखन योग्यता विषय से 30 प्रश्न, सामान्य बुद्धि परीक्षण से 15 प्रश्न, सामान्य जानकारी से 20 प्रश्न, कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान विषय से 15 प्रश्न और उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी विषय से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।

 

 

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles